आज खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, अजंता फार्मा, आइडिया सेल्युलर और जयप्रकाश पावर वेंचर्स शामिल हैं।
विप्रो : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
माइंडट्री : कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.74% की गिरावट के साथ 123.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी : जेएसडब्ल्यू एनर्जी मध्य प्रदेश के बीना में 500 मेगावाट (2x250 मेगावाट) के थर्मल पावर संयंत्र का अधिग्रहण करेगी।
जयप्रकाश पावर वेंचर्स : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 196.16 करोड रुपये का घाटा हुआ है।
हिंदुस्तान यूनीलिवर : हिंदुस्तान यूनीलिवर की चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की आमदनी में 3.62% की बढ़त हुई है।
एमआरपीएल : एमआरपीएल, जिस पर 2013 से ईरान के 256 करोड़ डॉलर बकाया है, ने अब तक 140 करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया है।
आइडिया सेल्युलर : आइडिया सेल्युलर ने अपनी 3जी और 4जी इंटरनेट की दरों में 67% तक की कटौती की है।
भारत बिजली : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही हुए 4.8 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 3.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
जेएसपीएल : जेएसपीएल ने घोषणा की है कि इसे इकाई के 1000 मेगावाट के पावर प्लांट को डाइवेस्ट करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी प्राप्त हुई है।
अजंता फार्मा : कंपनी को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2016)
Add comment