कैम्लिन फाइन (Camlin Fine) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी को राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (गुजरात) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह पर्यावरण मंजूरी दहेज विशेष आर्थिक क्षेत्र में हाइड्रोक्यूनन/कैटेचोल और अपने डाउनस्ट्रीम उत्पादों के लिए एक उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए मिली है। कंपनी की इस संयंत्र में 180 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।
बीएसई में कैम्लिन फाइन का शेयर मंगलवार के 95.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 95.60 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 0.10 रुपये या 0.11% की हल्की मजबूती के साथ 95.15 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कैम्लिन फाइन के शेयर का उच्च स्तर 121.40 रुपये और निचला स्तर 76.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment