इंटरग्लोब एविएशन (Interglob Aviation) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 591.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 639 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस बीच कंपनी की आमदनी 4,211.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,578.8 रही। इस प्रकार सालाना आधार पर वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के लाभ में 7.4% की गिरावट और आमदनी में 8.7% की बढ़त हुई है।
बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर सोमवार के 973.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज भारी कमजोरी के साथ 930.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 59.50 रुपये या 6.11% की गिरावट के साथ 914.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
Add comment