किरी इंडस्ट्रीज (Kiri Industries) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 12 अगस्त को होगी।
इस बैठक में इक्विटी शेयरों/वारंटों को तरजीही आधार पर प्रमोटरों/प्रमोटर ग्रुप को जारी करने पर विचार किया जायेगा। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में किरी इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 367.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 367.95 रुपये पर खुला है। आज कारोबार के दौरान किरी इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट का रुख रहा और कंपनी का शेयर 346.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया। करीब सवा 3 बजे यह 20.20 रुपये या 5.50% की गिरावट के साथ 347.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2016)
Add comment