जेके सीमेंट (JK Cement) को पिछले वित्त की पहली तिमाही में 1.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष के समान समय में कंपनी को 60.85 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके साथ ही कंपनी की आमदनी में 10% की वृद्धि हुई है। कंपनी की आमदनी 816.1 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 898 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में जेके सीमेंट का शेयर शुक्रवार के 748.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 795.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12:20 बजे कंपनी का शेयर 52.35 रुपये या 7.00% की तेजी के साथ 800.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment