एसआरएफ को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।
निदेशक मंडल ने कंपनी के दो केमिकल संयंत्र के विस्तार के लिए 345 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। 180 करोड़ रुपये नये स्पेशिलिटी केमिकल्स के लिए मल्टी पर्पस संयंत्र की स्थापना के लिए और 165 करोड़ रुपये कंपनी के दूसरे क्लोरोमीथेन संयंत्र के लिए मंजूर किया है। बीएसई में एसआरएफ के शेयर सोमवार के 1,538.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,564.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,688 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,554.20 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.25 बजे कंपनी के शेयर 59.90 रुपये या 3.89% की बढ़त के साथ 1,598 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment