गैमन इंडिया (Gammon India) को 869.99 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिला है। यह ठेका सिविल इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण के प्रकार का है, जिसके तहत कंपनी को होसपेट-बेल्लारी-कर्नाटक/एपी बॉर्डर की करीब 98.370 किमी सड़क का निर्माण करना है।
बीएसई में गैमन इंडिया का शेयर बुधवार के 14.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 16.00 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 1.55 रुपये या 10.62% की बढ़त के साथ 16.15 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में गैमन इंडिया के शेयर का उच्च स्तर 21.50 रुपये और निचला स्तर 10.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)
Add comment