वेलस्पन इंडिया (Welspun India) पर एक कंपनी ने इजिट कपास के बदले किसी और किस्म की कपास भेजने का आरोप लगाया है।
कंपनी पर यह आरोप टार्गेट कॉर्प ने लगाया है, जिसके बाद टार्गेट कॉर्प ने वेलस्पन इंडिया के साथ अपने सभी व्यापार समाप्त करने की घोषणा कर दी है। इसके बाद आज वेलस्पन इंडिया के शेयर में भारी गिरावट है।
बीएसई में वेलस्पन इंडिया का शेयर शुक्रवार के 102.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज भारी कमजोरी के साथ 82.30 रुपये पर खुला है और इसमें करीब 20% की गिरावट आयी है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 119.90 रुपये और निचला स्तर 66.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment