
वी-2 रिटेल ने नया स्टोर खोला है।
कंपनी ने बीएसई को बताया कि कंपनी ने यूपी के बहराइच में ऑपरेशनल रिटेल स्टोर खोला है। बीएसई में वी-2 रिटेल के शेयर शुक्रवार के 63.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज यानी सोमवार को हल्की गिरावट के साथ 62.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 63 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 61.85 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयर 1.30 रुपये या 2.05% की गिरावट के साथ 62.25 रुपये पर चल रहा है। 29 फरवरी 2016 को यह शेयर 41.50 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 26 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 83.20 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment