
इन्फनिट कम्प्यूटर (Infinite Computer) ने कहा है कि कंपनी को निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी शेयरों की वापस खरीद के लिए मिली है। कंपनी प्रति शेयर 250 रुपये से अधिकतम 150 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगी। शेयरों की इस वापस खरीद प्रक्रिया में कंपनी के प्रमोटर भी हिस्सा लेंगे।
बीसई में इन्फनिट कम्प्यूटर का शेयर बुधवार के 227.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 233.50 पर खुला और 239.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 10.45 रुपये या 4.60% की बढ़त के साथ 237.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 268.30 रुपये और निचला स्तर 141.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment