
आर्चीज (Archies) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ``देशी आर्चीज'' नामक उप-ब्रांड लॉन्च करेगी।
देशी आर्चीज एक फन कोन्सेप्ट स्टोर है, जिसमें रोजमर्रा की उपयोगिता के उत्पादों सहित हस्तशिल्प उपलब्ध होंगे।
बीएसई में आर्चीज का शेयर शुक्रवार को 0.15 रुपये या 0.68% की मामूली गिरावट के साथ 21.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 34.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 18.70 रुपये के निचले स्तर फिसला है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2016)
Add comment