
एनटीपीसी को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
शेयरधारकों ने कंपनी को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर डिबेंचर या बॉड जारी कर 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी एक से अधिक किश्तों में यह राशि जुटायेगी। बीएसई में एनटीपीसी के शेयर गुरुवार को 155 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 157.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 155 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.16 बजे कंपनी के शेयर 3.15 रुपये या 2.05% की मजबूती के साथ 157 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment