गैलेंट इस्पात (Gallant Ispat) अपनी 2 सहायक कंपनियों को बेचेगी।
इन दोनों कंपनियों में सुरभि व्हीट और सुरभि फ्लोर शामिल हैं। इस पर विचार और मामले को मंजूरी देने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 29 सितंबर को होगी।
बीएसई में गैलेंट इस्पात के शेयर ने 554.95 रुपये के मुकाबले कमजोरी के साथ 551.90 रुपये पर खुला है। करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 4.70 रुपये या 0.85% की गिरावट के साथ 550.25 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में गैलेंट इस्पात के शेयर का उच्च स्तर 690.00 रुपये और निचला स्तर 368.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)
Add comment