
बीएसई में वी2 रिटेल के शेयर में सोमवार सुबह से ही बढ़त है।
तेजी के इस माहौल में कंपनी के शेयर आड 118.05 रुपये तक चढ़ जो की इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है, जबकि नीचे की ओर यह 107.80 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.53 बजे कंपनी के शेयर 10.70 रुपये या 9.97% की मजबूती के साथ 118.05 रुपये पर चल रहा है। कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी ने यूपी के सीतापुर में अपने नये रिटेल स्टोर का परिचालन शुरू किया है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment