टीवीएस मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए नयी नि: शुल्क सेवा शुरू की है।
कंपनी ने अपने देश भर में फैले ग्राहकों के लिएदो व्हीलर 24/7 सड़क के किनारे सहायता कार्यक्रम आप में पहली मुफ्त प्रोग्राम सेवा शुरू की है। कंपनी अपने विस्तार की रणनीति के साथ अभी इस सुविधा को 70 शहरों में शुरू किया है। कंपनी अपने अगल चरण में अक्टूबर तक 200 शहरों में यह सेवा देगी। कंपनी की इस पहल का उद्देश्य ग्रहाकों को 24/7 हेल्पलाइन और व्यक्तिगत सहायता के माध्यम से सड़क पर होने वाली समस्याओं का समाधान करना है। इस सुविधा में अतिरिक्त कुंजी पिकअप, ईंधन वितरण और ऑनसाइट मरम्मत शामिल है। बीएसई में टीवीएस मोटर्स के शेयर आज सोमवार को गिरावट के साथ 349.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 353.70 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 345.65 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयर 2.70 रुपये या 0.77% की कमजोरी के साथ 347.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment