
रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communication) एक नया समझौता करेगी।
कंपनी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज के साथ व्यवस्था की योजना करेगी, जिसके लिए राजस्थान उच्च न्यायालय ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए सिस्तेमा श्याम ने ही राजस्थान उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर शुक्रवार के 46.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 47.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे यह 0.25 रुपये या 0.54% की बढ़त के साथ 46.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2016)
Add comment