गायत्री प्रोजेक्ट्स को 926 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को बिहार में एनएस 82 को चौड़ा करने के लिए हाईवे ठेका मिला है। इस परियोजना को प्रतिष्ठित जापान कॉर्पोरेशन एजेंसी द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। कंपनी ने बताया कंपनी का ऑर्डर बुक पिछले 18 महीनों में दोगुना बढ़ कर 12,000 करोजड रुपये हो गया है। बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स के शेयर आज मंगलवार को 693.15 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 705 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 682.25 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.24 बजे कंपनी के शेयर 0.80 रुपये या 0.12% की बढ़त के साथ 685 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)
Add comment