फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने कहा है कि इसकी सहायक कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर इंटरनेशनल ने ऋण लिया है।
फोर्टिस हेल्थकेयर इंटरनेशनल मॉरिशस में स्थापित है, जिसने आज कन्सोर्टियम ऑफ बैंकर्स (सिंगापुर) से 16.5 करोड़ सिंगापुर डॉलर का अवधि ऋण स्वीकार किया है। इसके लिए फोर्टिस हेल्थकेयर ने अपनी गारंटी दी है।
बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर गुरुवार के 171.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 173.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 173.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 170.50 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 0.90 रुपये या 0.52% की मजबूती के साथ 172.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment