शुक्रवार को उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) के निदेशकों की शेयरधारक संबंध समिति की बैठक हुई।
बैठक में समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,750 असुरक्षित, प्रतिदेय, कर योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दे दी। कंपनी इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित करेगी।
शुक्रवार को बीएसई में उज्जीवन फाइनेंशियल का शेयर 1.00 रुपये या 0.22% की कमजोरी के साथ 463.70 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 547.00 रुपये और निचला स्तर 217.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अक्तूबर 2016)
Add comment