
अशोक लेलैंड ने नये वाहन को बाजार में पेश किया है ।
कंपनी ने भारत में 'सर्किट' सीरीज की पहली इलेक्ट्रिक बस को बाजार में उतारा है। इन बसों को भारत में ही डिजाइन किया गया है। यह 100% इलेक्ट्रिक बस शून्य उत्सर्जन, गैर प्रदूषणकारी वाहन है। इन बसों को खासतौर पर भारती सड़क और यात्रियों के स्थिति को ध्यान में रख कर बनाया गया है। बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर आज सोमवार को 80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 82.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 79 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.02 बजे कंपनी के शेयर 0.50 रुपये या 0.62% की मजबूती के साथ 81.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2016)
Add comment