
वी2 रिटेल के शेयर में मंगलवार सुबह से ही तेजी का रुख है।
कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी ने बिहार के सीतामढ़ी में नया रिटेल स्टोर खोला है। वर्तमान में कंपनी के 32 रिटेल स्टोर परिचालित है। बीएसई में आज यह शेयर बढ़त के साथ 140 रुपये पर खुला। तेजी के इस माहौल में यह शेयर 142.50 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है जबकि नीचे की ओर यह 138.30 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.01 बजे कंपनी के शेयर 6.75 रुपये या 4.97% की मजबूती के साथ 142.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2016)
Add comment