अदाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी का लाभ 216.77 करोड़ रुपये से 62.77% घट कर 80.69 करोड़ रुपये रह गया। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 1797.73 करोड़ रुपये रही, जो इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में 9.20% अधिक 1979.94 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार के 71.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 72.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72.70 रुपये तक चढ़ा, जबकि 71.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर 0.05 रुपये या 0.07% की कमजोरी के साथ 71.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अक्तूबर 2016)
Add comment