वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 60.18% की वृद्धि दर्जी की है।
कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के दौरान 2398 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 1,497 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 29.28% बढ़ कर 20,296.8 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 15,699.7 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की अन्य आय 473.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 812.6 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 14,123.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 17,889.4 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही की समीक्षा के दौरान कंपनी ने 4,18,470 वाहनों की बिक्री की है। जो पिछले साल के मुकाबले 18.4% ज्यादा है। बेहतरीन तिमाही नतीजों के बाद भी बीएसई में मारुति के शेयर में गिरावट है। बीएसई में मारुति का शेयर 5,915 रुपये पर खुला। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 5,950.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 5,793.10 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.04 बजे कंपनी का शेयर 66.45 रुपये या 1.07% की गिरावट के साथ 5,809 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 17,7379.87 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2016)
Add comment