
एनटीपीसी (NTPC) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,495.97 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले एनटीपीसी पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,039.23 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। हालांकि इस दौरान कंपनी की आमदनी 17,939.96 करोड़ रुपये से बढ़ कर 19,397.94 करोड़ रुपये रही। इस तरह सालाना आधार पर एनटीपीसी के लाभ में 17.87% की गिरावट, जबकि आमदनी में 8.12% की बढ़त हुई है।
बीएसई में रविवार को विशेष कारोबारी समय (मुहूर्त ट्रेंडिंग) के अंत में एनटीपीसी का शेयर 1.00 रुपये या 0.66% की हल्की कमजोरी के साथ 151.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 169.95 रुपये और निचला स्तर 116.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्तूबर 2016)
Add comment