उजास एनर्जी को ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण वीएसआई हवाई अड्डे की पोर्ट ब्लेयर, अंडमान ऐंड निकोबार से छत ग्रिड के कमीशन 158 किलोवॉट से जुड़े सौर पीवी प्रणाली के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण और परिचालन के लिए मिला है। बीएसई में उजास एनर्जी के शेयर मंगलवार को 32 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में 36 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर भी है। अपराह्न करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयर 4.35 रुपये या 14.29% की शानदार उछाल के साथ 34.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment