
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
बैंक ने रात भर के लिए 9.05%, एक महीने के लिए 9.15% और तीन महीनों के लिए 9.25% एमसीएलआर किया है है। इसके अलावा बैंक की एमसीएलआर 6 महीनों के लिए 9.35%, एक साल की अवधि के लिए 9.45% होगी और तीन साल की अवधि के लिए 9.60% कर दिया है। बैंक की ये नयी दरें आज मंगलवार से प्रभाव में आयेंगी।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर के शेयर आज मंगलवार को 700.65 रुपये पर खुले।कारोबार के दौरान यह शेयर 705 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 690.10 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.07 बजे बैंक का शेयर 5.20 रुपये या 0.74% की मजबूती के साथ 703.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment