सालाना आधार पर अक्टूबर 2016 में टीवीएस मोटर की कुल वाहनों बिक्री 12% बढ़ी है।
पिछले वर्ष अक्टूबर में कंपनी ने कुल 2.74 लाख वाहनों की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में अक्टूबर 2016 में कंपनी के 3.08 लाख वाहनों की बिक्री हुई। इस बीच टीवीएस मोटर के दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 15.1% की बढ़त के साथ 3.03 लाख इकाई रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.64 लाख इकाई थी। दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 17.6% बढ़ कर 2.72 लाख हो गयी है। स्कूटर की बिक्री 1.07% बढ़ कर 92,417 यूनिट्य हो गयी है। मोटर साइकिल बिक्री भी 14.5% बढ़ी है। हालाँकि कंपनी के वाहनों के तिपहिया वाहनों की बिक्री और निर्यात में क्रमश: 54.28% और 15.70% की गिरावट आयी है। बीएसई में टीवीएस मोटर्स के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 405 रुपये पर खुला। लेकिन बढ़त को कायम रखने में कामयाब नहीं हुआ। पू्र्वाह्ण करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.05 रुपये या 0.01% की मामूली कमजोरी के साथ सपाट चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
Add comment