उजास एनर्जी को भोपाल में ठेका मिला है।
कंपनी को आरबीआई से ग्रिड इंटरेक्टिव एसपीवी आधारित 50 केडब्लूपी सोलर पावर सिस्ट्म के डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और शुरू करने के लिए ठेका मिला है। बीएसई में उज्जास एनर्जी के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 38.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 34.40 रुपये तक फिसला। अंत में 2.90 रुपये या 7.61% गिर कर 35.20 रुपये पर बंद हुआ। 3 नवंबर 2016 40.20 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 9 नवंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 15.60 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2016)
Add comment