एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर को 63.80 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका नॉर्थ सेंट्रल रलवे से झांसी में एआरएसएस एसआईपीएस के साथ साझेदारी में पुल के निर्माण के लिए मिला है। बाजार में छायी चौतरफा गिरावट के कारण बीएसई में एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर गिरावट के साथ 60.30 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 69 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 60.25 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.07 बजे कंपनी के शेयर 7 रुपये या 9.30% की कमजोरी के साथ 68.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment