रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) को 3,675 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ईपीसी ठेका एनएलसी इंडिया से दो लिग्नाइट आधारित सीएफबीसी ताप विद्युत परियोजनाओं की स्थापना के लिए मिला है, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 250 मेगावाट होगी। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर सोमवार के 450.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 456.40 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ ही कारोबार करते हुए करीब 11.10 बजे रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 5.15 रुपये या 1.14% की बढ़त के साथ 455.25 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 635.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 387.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2016)
Add comment