ओरेकल फाइनेंशियल (Oracle Financial) की ईएसओपी आवंटन समिति की बैठक 28 दिसंबर 2016 को होगी।
उस बैठक में विकल्पों के उपयोग पर कर्मचारी स्टॉक विक्लप योजना के तहत शेयरों के आवंटन पर विचार किया जायेगा।
शुक्रवार को बीएसई में ओरेकल फाइनेंशियल का शेयर कारोबार के अंत में 36.05 रुपये या 1.15% की मजबूती के साथ 3,198.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 3,985.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जबकि 2,795.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2016)
Add comment