आज गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में 10 रुपये मूल कीमत के शेयरों को 2 रुपये मूल कीमत के 5-5 शेयरों में उप-विभाजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कंपनी के असोसिएशन के ज्ञापन में पूँजी खण्ड में परिवर्तन का भी फैसला किया गया।
बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर शुक्रवार के 630.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 625.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 648.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 615.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 14.40 रुपये या 2.28% की गिरावट के साथ 616.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2016)
Add comment