सोमवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी, लार्सन ऐंड टुब्रो, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और टाटा कॉफी शामिल हैं।
एचडीएफसी : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
लार्सन ऐंड टुब्रो : कंपनी के तिमाही लाभ में 38.8% और आमदनी में 1.4% की बढ़त हुई है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का तिमाही लाभ 33.3% की बढ़त के साथ 373.5 करोड़ रुपये रहा।
ग्रासिम : ग्रासिम आज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
जस्ट डायल : सालाना आधार पर कंपनी का लाभ 5.8% और आमदनी 8.5% बढ़ी है।
टेक महिंद्रा : टेक महिंद्रा आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
टाटा कॉफी : कंपनी की आमदनी 2.7% बढ़ी, मगर इसका लाभ 3.5% घटा।
श्री सीमेंट : श्री सीमेंट आज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
बलरामपुर चीनी : बलरामपुर चीनी अपनी सहायक कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2017)
Add comment