
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने पाँच सहयोगी बैंकों के अपने साथ विलय की जानकारी दी है।
इनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी) और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच) शामिल हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर बुधवार को 268.65 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 276.50 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 277.00 रुपये के उच्च स्तर को छुने के बाद करीब 11.20 बजे यह 3.40 रुपये या 1.27% की बढ़त के साथ 272.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2017)
Add comment