गैमन इंडिया (Gammon India) के निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है।
कंपनी को यह मंजूरी गैमन इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स में शेष 26.06% हिस्सेदारी बेचने के लिए मिली है। इसके बाद गैमन इंडिया के शेयर में आज 4% से अधिक की बढ़त आयी है।
बीएसई में गैमन इंडिया का शेयर सोमवार के 12.54 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 13.15 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे कंपनी का शेयर 0.53 रुपये या 4.23% की मजबूती के साथ 13.07 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)
Add comment