गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को एक साझे उद्यम में 1,363 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को आरएनएस इन्फ्रास्ट्रक्चर और सदगुरु इन्फ्राटेक के साथ 27,462 हेक्टर क्षेत्र को सिंचाई उपलब्ध कराने वाली सिंचाई प्रणाली क्रियान्वित करने के लिए कर्नाटक नीरावरी निगम से यह ठेका प्राप्त हुआ है। इसमें सिंचाई प्रणाली की शुरुआत के बाद 5 साल तक इसके संचालन और रखरखाव का काम भी शामिल है।
बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर मंगलवार के 138.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली कमजोरी के साथ 138.45 रुपये के स्तर पर खुला। पौने 12 बजे इसमें बढ़त आनी शुरू हुई और इसने 142.85 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। करीब 1 बजे गायत्री प्रोजेक्ट्स के शेयर में 2.90 रुपये या 2.09% की मजबूती के साथ 141.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2017)
Add comment