
एनटीपीसी (NTPC) ने 45 मेगावाट की भदला सौर ऊर्जा परियोजना शुरू कर दी है।
इससे एनटीपीसी के भदला संयंत्र की कुल क्षमता 160 मेगावाट और कंपनी की कुल क्षमता 48,188 मेगावाट हो गयी है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 157.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 157.95 रुपये पर खुला। करीब 2.10 बजे कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 0.35% की हल्की गिरावट के साथ 157.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2017)
Add comment