
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एनबीसीसी शामिल हैं।
कोल इंडिया - कंपनी ने अपनी सहायक कंपनियों के शेयर बेचने का निर्णय लिया।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर - कंपनी ने नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स पर ब्याज के भुगतान के लिए 23 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
सत इंडस्ट्रीज - कंपनी ने साह पॉलिमर्स के 5,43,855 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।
अल्केम लैब्स - अल्केम लैब्स को 3 टिप्पणियों के साथ यूएसएफडीए से बड्डी सुविधा के लिए निरीक्षण रिपोर्ट मिली है।
एसीसी - एसीसी ने शिवा सीमेंट के 2.36 करोड़ शेयर बेच दिये हैं।
एनबीसीसी - कंपनी को मॉरिशस में सुप्रीम कोर्ट इमारत बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने जर्मनी के केडब्ल्यूएफ डेवपलमंट बैंक के साथ समझौता किया है।
स्नोमैन लॉजिस्टिक्स - स्नोमैन लॉजिस्टिक्स ने केरल में नये गोदाम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।
करियर प्वाइंट - करियर प्वाइंट ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के साथ समझौता किया है।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2017)
Add comment