
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) ने घरेलू सावधि जमा दरों में कटौती की है।
बैंक ने 1 करोड़ रुपये तक की धनराशि के लिए 6.50% से घटा कर 6.25% और 1 करोड़ रुपये से अधिक के लिए जमा दर 6.25% से घटा कर 6.00% कर दी।
बीएसई में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 22.95 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 23.00 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे बैंक का 29.95 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)
Add comment