खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, आयशर मोटर्स, एनएमडीसी, अपोलो टायर्स और फाइजर शामिल हैं।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी श्रीकाकुलम यूनिट -9 का विस्तार करने के लिए पर्यावरण संबंधि की मंजूरी लेगी।
आयशर मोटर्स - कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 800 करोड़ रुपये के पूँजीगत खर्च की योजना बनायी है।
ब्लू ब्लेंड्स - ब्लू ब्लेंड्स ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 50 डिबेंचर इडेलवाइज को आवंटित किये।
एनएमडीसी - अप्रैल में एनएमडीसी ने कुल 2.9 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन और 3.5 मिलियन टन बिक्री की।
अंबुजा सीमेंट्स - कंपनी के बोर्ड ने एसीसी के साथ विलय पर विचार करने के लिए पैनल का गठन किया है।
बॉश - अस्थायी रूप से कर्नाटक में अपने एडुगोडी संयंत्र में उत्पादन को निलंबित कर दिया है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - आईसीआरए ने रिलायंस कम्युनिकेशंस की रेटिंग बीबी से ए4 कर दी है।
जीई शिपिंग - जीई शिपिंग को चौथी तिमाही में 34.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
अपोलो टायर्स - अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ 16.1% की गिरावट के साथ 228.2 करोड़ रुपये रहा।
फाइजर - फाइजर का शुद्ध तिमाही लाभ 22% घट कर 68 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 08 मई 2017)
Add comment