हिंदुस्तान कंपोजिट्स (Hindustan Composites) ने 26 मई को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस दिन को 10 रुपये प्रति वाले एक इक्विटी शेयर को 5 रुपये प्रति के 2 शेयरों में उप-विभाजित करने तथा मौजूदा 2 इक्विटी शेयरों के बदले 1 बोनस शेयर जारी करने के लिए तय किया है।
बीएसई में हिंदुस्तान कंपोजिट्स का शेयर शुक्रवार के 1,952.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,980.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 2,034.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 59.70 रुपये या 3.06% की बढ़त के साथ 2,012.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 मई 2017)
Add comment