सुप्रीम इन्फ्रा (Supreme Infra) को 244 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को मिले ठेकों में झारखंड अर्बन इन्फ्रा से प्राप्त 130.06 करोड़ रुपये मूल्य का एक ठेका भी शामिल है, जिसके तहत कंपनी को रतु रोड फ्लाईओवर का निर्माण करना है।
बीएसई में सुप्रीम इन्फ्रा का शेयर 82.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 84.65 रुपये पर खुला और 86.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.05 रुपये या 0.06% की मामूली कमजोरी के साथ 82.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)
Add comment