सोमवार को हिंदुस्तान कंपोजिट्स (Hindustan Composites) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में 5 रुपये प्रति वाले मौजूदा 2 इक्विटी शेयरों के बदले 5 रुपये प्रति वाला 1 बोनस शेयर आवंटित करने (कुल 49,23,000 बोनस शेयर) और प्रत्येक 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयर को 5-5 रुपये प्रति वाले 2 इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित करके नये इक्विटी शेयर प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया।
बीएसई में हिंदुस्तान कंपोजिट्स का शेयर 692.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 675.10 रुपये पर खुला और 656.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 1.50 बजे यह 36.80 रुपये या 5.31% की कमजोरी के साथ 656.00 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)
Add comment