डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2002 तथा 2007 के तहत स्टॉक विकल्पों के कन्वर्जन पर 5 रुपये मूल कीमत के कुल 13,627 इक्विटी शेयर आवंटित किये। आज डॉ रेड्डीज के शेयर ने बीएसई में 2,656.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 2,664.00 रुपये पर शुरुआत की और 2,690.00 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 13.30 रुपये या 0.50% की तेजी के साथ 2,670.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)
Add comment