
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एक बार फिर से सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनने का श्रेय प्राप्त किया है।
इसने बाजार पूँजी के मामले में टाटा ग्रुप की टीसीएस को पछाड़ते हुए 2 महीने के अंतराल के बाद फिर से यह मुकाम हासिल कर लिया। शुक्रवार को बाजार बंदी के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूँजी टीसीएस की 4,65,149.07 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी के मुकाबले 1,450.62 करोड़ रुपये अधिक 4,66,599.69 करोड़ रुपये रही। कल बीएसई में रिलायंस का शेयर 0.13% की मामूली बढ़त के साथ 1,435.00 रुपये और टीसीएस का शेयर 1.47% की कमजोरी के साथ 2,360.65 रुपये पर बंद हुआ। 2017 में अब तक रिलायंस में करीब 33% की मजबूती आयी है, जबकि टीसीएस 0.5% नीते गिरा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2017)
Add comment