खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, मोतीलाल ओसवाल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एरोज इंटरनेशनल और जीएमआर इन्फ्रा शामिल हैं।
जीएम ब्रेवरीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 18.9% घट कर 10.2 करोड रुपये रह गया।
टाटा मोटर्स - कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 0.3% से 4.2% की गिरावट आयी।
इंटेलेक्ट डिजाइन - इंटेलेक्ट डिजाइन ने 18 जुलाई को राइट्स ईश्यू के लिए तय किया।
टेक्नो इलेक्ट्रिक - निदेशक समूह ने सिमरन विंड के साथ एकीकरण को मंजूरी दी।
जीएमआर इन्फ्रा - 1 टैरिफ ऑर्डर जारी रखने के खिलाफ याचिका दायर की गयी।
यूनिकेम लैब - कंपनी को क्यूटिएपाइ फ्युमरेट गोलियों के लिए यूएसएफडीए ने सहमति दी।
मोतीलाल ओसवाल - कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - कंपनी ने फिक्स्ड रेट नोट्स के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाये।
एरोज इंटरनेशनल - एसआरईआई इक्विपमेंट फाइनेंस ने 3 जुलाई को गिरवी शेयरों के जरिये कंपनी में 7.4% हिस्सेदारी हासिल की।
ग्लेनमार्क - कंपनी को ओल्म्सर्टन मेडोक्जोमिल गोलियों के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)
Add comment