आज एम्फैसिस (Mphasis) का शेयर 4.50% से अधिक मजबूत हुआ है।
साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एम्फैसिस का मुनाफा 6.5% घटने के बावजूद शेयर में तेजी है। 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में इसे 187.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 200.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि इस दौरान एम्फैसिस का कुल राजस्व 1,516.6 करोड़ रुपये से 1.3% अधिक 1,535.9 करोड़ रुपये रहा। इस तिमाही में कंपनी को 18.3 करोड़ डॉलर के ठेके भी मिले। उधर बीएसई में एम्फैसिस का शेयर 594.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 602.00 रुपये पर खुला। करीब 1.55 बजे कंपनी के शेयर में 26.80 रुपये या 4.51% की तेजी के साथ 621.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2017)
Add comment