
एनटीपीसी (NTPC) की कुड़गी सुपर थर्मल परियोजना की 800 मेगावाट की तीन इकाइयों में से प्रथम इकाई में आज से व्यावसायिक संचालन शुरू हो गया है।
इसके साथ ही कुड़गी सुपर थर्मल पावर परियोजना, एनटीपीसी और एनटीपीसी ग्रुप की व्यावसायिक क्षमता क्रमशः 800 मेगावाट, 41,322 मेगावाट और 48,288 मेगावाट हो गयी है।
उधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 163.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 165.60 रुपये पर खुला। करीब 12.40 बजे यह 0.45 रुपये या 0.27% की कमजोरी के साथ 163.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment