उजास एनर्जी (Ujass Energy) को झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी से 2 ठेके प्राप्त हुए हैं।
ये दोनों ठेके टर्नकी आधारित हैं, जिनमें करीब 3.5 मेगावाट तथा 5 मेगावाट की ग्रिड कनेक्टेड एसपीवी बिजली संयंत्र की स्थापना और शुरू करना शामिल है। उधर बीएसई में उजास एनर्जी का शेयर 25.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 26.00 रुपये पर खुला और 24.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.35 रुपये या 1.37% की कमजोरी के साथ 25.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment