बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने वरीयता के आधार पर केंद्र सरकार को 8.88 करोड़ शेयर आवंटित किये हैं।
बैंक ने 10 रुपये प्रति वाले ये शेयर अधिमूल्य सहित 33.75 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित किये, जिससे बैंक में केंद्र सरकार की शेयरधारिता 81.61% से 82.91% बढ़ कर हो गयी है। उधर बीएसई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 26.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 26.00 रुपये पर खुला और 28.25 रुपये तक चढ़ा। करीब 1 बजे बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 0.15 रुपये या 0.57% की बढ़त के साथ 26.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment